ads header

Breaking News

मेडिकल कॉलेज के लिए क्रमिक अनशन को 15 दिन पूरे, आज से आमरण अनशन

 छतरपुर। छतरपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छत्रसाल चौक पर चल रहे क्रमिक अनशन को शनिवार को 15 दिन पूरे हो गए। अभी तक मध्य प्रदेश शासन से कोई भी सकारात्मक पहल न होने से मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चे के सदस्य हरि प्रकाश अग्रवाल रविवार से आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। उनके साथ शहर और जिलेभर के विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठन के सदस्यों का क्रमिक अनशन लगातार चलता रहेगा।

क्रमिक अनशन के 15 वें दिन आज राम लाल गौतम के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने धरना दिया। इसके साथ ही अन्य लोग भी धरने पर डटे रहे।  धरना देने वालों में इंजी प्रशांत शर्मा, रियाज अहमद, प्रदीप कुमार पाठक, सौजन्य गुप्ता, चन्द्रदेव त्रिपाठी एडवोकेट, सुशील दुबे, नरेन्द्र सेन, दिनेश पाठक, कमलेश असाटी, जुगल, सब्बू खान, बबली भाई, मुकेश सिंह,  मानिकलाल कुशवाहा, राजेश पाल, जगन शर्मा, डॉ राजेश पटेल, राममनोहर तिवारी, सावन्त कुमार रावत, ब्रजकिशोर पटेरिया, प्रहलाद चौरसिया, ज्योती त्रिपाठी, सीबी रावत, भूपेन्द्र राजावत, राजू खान खजुराहो, सुकरती रैकवार राजनगर,फैयाज खाँ टीकमगढ़, शिवम सोनी, शुभम जैन, आदर्श सिंह चौहान, नीलेश अग्निहोत्री, रानू रावत, प्रिंस कुशवाहा, संस्कार अग्निहोत्री, मोहित तिवारी, अविरल जैन, दिल्लाराम अहिरवार, करीम खान, सुनील दत्त मिश्रा नौगांव, साबिर खान, सुरेंद्र अग्रवाल शामिल रहे।  

No comments