नवरात्रि पर बेटे को लेकर रक्तदान करने पहुँचे प्रतीक मिश्रा* *सातवें रक्तदान से प्रतीक ने बचाई जननी और उसके गरवस्थ शिशु की जान*
जीवन मे जो आचरण और कर्म हम करते है वही कर्म आने वाली पीडिओ को विरासत में मिलती है आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी दी कि बिजावर से प्रसूता महिला जिला अस्पताल में डिलवरी के लिऐ आयी थी रक्त की कमी के चलते ब्लड की आवश्यकता थी यह जानकारी ग्रूप के माध्यम से मिश्रा हार्डवेयर के संचालक प्रतीक मिश्रा को दी उन्होने बिना विलंब किये बेटे को साथ लाकर जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान करके जननी और उसके शिशु की रक्षा की यह उनका सातवां रक्तदान था उन्होंने कहा कि आज में अपने बेटे को साथ लेकर इसलिये आया हूँ कि बड़े होकर ये रक्तदान के महत्त्व को समझे और भविष्य में रक्तदान से दूसरों की मदद करे रक्तदान के प्रति ऐसे नेक विचारो वाले प्रतीक मिश्रा को आपाजी ब्लड ग्रुप कोटि कोटि आभार व्यक्त करता है रक्तदान के समय हिमांशु खरे उपस्थित रहे
No comments