ads header

Breaking News

दिव्यांग कन्याओं के पूजन से हुई शिविर की शुरुआत

 जनपद शिक्षा केंद्र नौगांव में हुआ दिव्यांग बच्चों को उपकरणों का वितरण

नौगांव। जनपद शिक्षा केंद्र नौगांव में गुरुबार को एक शिविर का आयोजन हुआ।जिसमे सी डब्ल्यू एस एन (दिव्यांग) छात्र छात्राओं को एलमको  संस्था के सहयोग से उपकरणों का वितरण किया गया।
   बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ बीआरसी अनुराग खरे ने दिव्यांग कन्याओं का पूजन कर किया।एमआरसी श्रीमती शकीला खान एवम् योगेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा शिविर का संचालन किया गया।विकासखंड अंतर्गत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं का चिन्हांकन किया गया था।इसके बाद चिकित्सीय शिविर आयोजित कर चिकित्सकों द्वारा मूल्यांकन कराया गया है।इसके बाद दिव्यांग छात्र छात्राओं की आवश्यकता अनुसार उन्हें निःशुल्क उपकरण वितरित किए गए। इन उपकरणों की मदद से वे अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे।
 शिविर में ब्लॉक भर से आए 32 दिव्यांग छात्र छात्राएं शामिल हुए।
  शिविर में पांच ट्राईसिकिल,2व्हील चेयर,आठ एल्बो स्ट्रीक, चौबीस हेयरिंग एड,ग्यारह कैलिपर्स सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।
  शिविर में एलमको के डॉक्टर अर्जुन सिंह,डॉक्टर प्रणेश मिश्रा,डॉक्टर हंशजल ने दिव्यांग बच्चों को उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी।शिविर में बीएसी दिनेश तिवारी,श्रीमती बबीता नागर,मुलायम सिंह सिसोदिया,लेखापाल श्रीमती सुभाषिनी सिरोठिया,सीएसी राजेश गुबरेले,परमानंद पांडे,अनंतराम चतुर्वेदी, मनबसंत सिंह,अंशुल पांडे ने व्यवस्थाएं संभाली।


No comments