जन चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी समस्याएं
छतरपुर। शुक्रवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 38 एवं 39 में विधायक की जनचौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर उन्होंने अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
श्री चतुर्वेदी ने सबसे पहले वार्ड क्रमांक 38 पठापुर रोड एवं बकायन मार्ग पर जनता के बीच बैठकर उनका हालचाल जाना। यहां जनता ने विधायक को नाली के निर्माण के संबंध में आ रही बाधाओं की जानकारी दी जिस पर उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र निर्माण के लिए निर्देशित किया। तदोपरांत उन्होंने दो अन्य स्थानों पर भी चौपाल लगाई और कहा कि जहां विद्युत की समस्या आ रही है वहां यदि नगर पालिका पोल नहीं लगाती तो वे निजी स्तर से पोल लगवाकर जनता की समस्या का समाधान करेंगे। इस चौपाल के दौरान कांग्रेस नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र कुशवाहा, हरीश लालवानी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
No comments