शिवराज सरकार ने लगाई विकास में जी-जान, कमलनाथ ने किए झूठे वादे: ललिता यादव
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्र और पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने विकास करने के लिए जी-जान लगा दी। जबकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सिर्फ झूठे वादे ही किए। वे आज मध्यप्रदेश शासन की ग्राम सुकवां, पुरवां, सलैया, आमखेरा और बंधी में निकाली गई विकास यात्रा को संबोधित कर रही थी।
पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि वर्ष 2018 में झूठे वादे कर और किसानों को बरगलाकर धोखे से कमलनाथ की सरकार आ गई लेकिन उन्होंने न तो किसानों का कर्जा माफ किया और न चार हजार रुपए बेरोजगारी भक्ता दिया और न ही एक भी बेटी को कन्यादान योजना में 51 हजार की राशि दी। जबकि प्रदेश की शिवराज सरकार और देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक विकास योजनाएं चलाकर हर वर्ग को उनका लाभ दिलाने का काम किया। श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि वे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से दस साल विधायक रही। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़के बनवाई, स्कूल खुलवाएं और स्कूल भवन भी बनवाकर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ही विकास के काम करती है। उन्होंने इस दौरान ग्राम सलैया में कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। विकास यात्रा में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शासन के अधिकारी-कर्मचारी और भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। इस अवसर पर श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।
No comments