ads header

Breaking News

आज़ादी के अमृत महोत्सव भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ

 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम नमःशिवाय अरजरिया, एसडीएम विनय द्विवेदी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर, नपा अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ ने स्वास्थ्य, पीएम आवास, लाड़ली लक्ष्मी, स्कूल शिक्षा, राजस्व, तीर्थ दर्शन, सीएम कन्या विवाह, मैधावी छात्र-छात्राओं के लिये पुरस्कार, सीएम उद्यम क्रांति, सीएम किसान सम्मान एवं कल्याण निधि, आयुष्मान भारत, सीएम स्वनिधि तथा छात्रवृत्ति योजना की प्रदर्शनी को देखा।
स्ट्रीट वेंडर योजना के अवलोकन के अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर ने नपा अध्यक्ष से कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाये। अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया ने कलेक्टर को जानकारी देते हुये बताया कि वह स्वयं इस योजना का लाभ लेने और ऋण राशि चुकाते हुये दोबारा ऋण लेने की सलाह हितग्राहियों को देती है।  



No comments