ads header

Breaking News

एनएफएसएम योजना के अंतर्गत मिलेट मिशन का दो दिवसीय वर्कशॉप /सेमिनार का आयोजन

 होटल छतरपुर में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री प्रदीप खरे उर्फ मंटू भैया मौजूद रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया l कार्यक्रम में डॉ राजीव सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर बी पी सूत्रकार सहायक संचालक कृषि ने छतरपुर जिले के दूर-दूर स्थानों से आए समस्त कृष्को, व्यापारियों, कृषक सह व्यापारियों सहित समस्त स्टाफ का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा सभी को बताई l कार्यक्रम में बताया गया कि वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर घोषित किया गया l डॉ राजीव सिंह ने बाजरा की खेती करने की वैज्ञानिक विधि बताते हुए उसके उपयोग करने की सभी प्रशिक्षणथिओ  को सलाह दी l कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव सक्सेना ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किया l कार्यालय के सहायक संचालक कृषि श्री आर के सिंह ने मिलेट फसलों की महत्ता पर जोर देते हुए उनके बारे में विशेष प्रकार की जानकारी दी l श्री अशोक सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने विभिन्न प्रकार के मिलेट्स की जानकारी के महत्वपूर्ण तथ्यो का उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से सभी को समझाय l मिलेट फसलों में ज्वार ,बाजरा, मक्का ,कोदो ,कुटकी , सावा, लथारा ,china, राजगिरा इत्यादि का महत्व वा उसके उपयोग का तरीका समझाया l द्वितीय दिवस पर कृषि महाविद्यालय रीवा के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर आर पी जोशी माइनर मिललेट कार्यक्रम के कर्ता-धर्ता ने पोषक तत्वों की मौजूदगी तथा उनकी अहम महत्ता पर प्रकाश डाला l कृषि महाविद्यालय रीवा से श्रीमती मधुलता  ने प्रशिक्षणार्थियों को ऐसी जानकारी दी जिससे सभी लोग आकर्षित होकर उस को अपनाने के लिए तैयार हुए l गंभीर बीमारियों में यह मिलेट बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मानव जीवन को स्वस्थ बनाता है l इसके पुख्ता वैज्ञानिक प्रमाण बताएं l डॉ कमलेश अहिरवार कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र ने ज्वार एवं कोदो ,कुटकी ,cheena इत्यादि की खेती करने की विधि और उनमें पौध संरक्षण के उपाय सहित विभिन्न किस्मों की जानकारी  को बताया गया  l कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों से उनकी इच्छा अनुसार फसलों का चयन करते हुए बीजा की मांग को लिया गया जिसकी पूर्ति करने के लिए आगामी कार्यवाही की जावेगी l वर्कशॉप के मध्य में श्री सौरभ भटनागर ,चितरंजन चौरसिया तथा श्री रामदत्त गोस्वामी जैसे प्रगतिशील किसानों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण योगदान निभाने के लिए तैयार हुए l कार्यक्रम के अंत में  सहायक संचालक कृषि ने सभी का आभार व्यक्त किया l







No comments