स्थानों पर जहरीला पदार्थ खाने से गौ माता बीमार सूचना मिलने पर गौ सेवक रविराज पहुंचे एक का किया उपचार दूसरे को गौ अस्पताल भेजा
छतरपुर// गौ सेवा परिवार के रविराज सिंह को संध्याकालीन सड़े 6:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी गली नंबर 2 से शांति नगर कॉलोनी से के गौमाता बहुत तड़प रही हैं पता नहीं कुछ हो गया है सूचना लगते ही मौका स्थल पर गौ सेवा परिवार टीम से संदीप प्रजापति उनके सहयोगी और जीतेंद्र निगम एवं रविराज सिंह मौका स्थल पर तुरंत पहुंचे और उपचार दिया जिसको गौमाता का तुरंत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ,,
बस स्टैंड क्रमांक नंबर दो से शाम को 7:00 बजे सूचना प्राप्त हुई एक गौ माता की हालत गंभीर है और बीमार अवस्था में है सूचना लगती है गौ सेवा परिवार के गौ सेवक रविराज सिंह, जितेंद्र निगम तुरंत पहुंचे और पहुंचकर देखा तो गौ माता ने कुछ जहरीला और उनको कुछ दिख नहीं रहा था और दिमागी संतुलन बिगड़ने के कारण अचानक से दौड़ लगा रही थी जिनका तुरंत उपचार किया एवं प्राइवेट भाड़े के वाहन से उनको गौ सेवा परिवार के गौ अस्पताल लाया गया जहां पर उनकी सेवा और उपचार देख भाल हो रही है,,
अगर आप के माध्यम से किसी बेजुबान की जान बसती है तो आप प्रयास करें प्रयास आपका माध्यम हम सेवा करेंगे गोवंश मचाएंगे हम
गौ अस्पताल हनुमान टोरिया मार्ग गौ सेवा परिवार छतरपुर मध्य प्रदेश 7724943620
No comments