ads header

Breaking News

नगर पालिका छतरपुर द्वारा स्थान नगरपालिका प्रांगण में दिनांक 05/03/ 2023 को सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन कराया जाना प्रस्तावित है उक्त आयोजन में पात्र जोड़ों के आवेदन दिनांक 18/02/2023 तक अनिवार्यतः जमा करें

 नवीन निर्देशों के अनुसार सम्मेलन दिनांक के 15 दिवस पूर्व पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया बंद हो जाएगी अतः आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि18/02/2023  शाम 5 बजे तक का विशेष ध्यान रखें

सम्मेलन में विवाह हेतु निम्नलिखित पात्रताये आवश्यक है*
1 कन्या व कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों 
2 विवाह के समय कन्या की उम्र 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो
3  कन्या विवाहित ना हो अर्थात सम्मेलन के पूर्व विवाह ना कर लिया हो
4 कर्मकार मंडल की विवाह सहायता प्राप्त ना की हो
आवश्यक दस्तावेज
1 वधू अथवा अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र 
2 वर एवं वधू के आधार कार्ड परिचय पत्र
3 वर एवं वधू की अंकसूची
4 वर वधु की चार-चार फोटो 
5 वर एवं वधू के समग्र आईडी 
6 वधू अथवा उसके अभिभावक का कर्मकार मंडल का श्रम कार्ड यदि हो तो 
7 वर एवं वधू तथा अभिभावकों के मोबाइल नंबर 
8 वधू अथवा वर यदि दिव्यांग हो तो दिव्यांग का प्रमाण पत्र 
9 वधू यदि कल्याणी हो तो मृतक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि परित्यक्ता हो तो न्यायालय का आदेश संलग्न करें
10 *आवेदन के साथ वर, वधू एवं अभिभावकों का घोषणा प्रमाण पत्र संलग्न करें
11 * वर एवं वधु का पूर्व में विवाह न होने के संबंध में शपथ पत्र*
हितलाभ
मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रति जोड़ें के मान से 55 हजार रुपए की राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है जिसमें 38000 की जीवन उपयोगी आवश्यक उपहार सामग्री वर वधु को प्रदाय की जाएगी 11000 की चेक वधू के नाम पर वधु को प्रदाय की जाएगी एवं ₹6000 आयोजन कर्ता निकाय को प्रदाय किए जाने का प्रावधान नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार किया गया है
आवेदन केवल नए आवेदन फार्म प्रारूप में ही स्वीकार किए जाएंगे एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18/02/2023  निर्धारित है

No comments