टूरया में चल रहे कबड्डी महाकुंभ के फाइनल में आरडीएस स्कूल बमीठा खुड़न के बीच मुकाबला
बमीठा बमीठा थाना क्षेत्र के टूरया गांव में तीन दिवसीय कबड्डी महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें आज फाइनल मुकाबला आरडीएस स्कूल बमीठा व खुड़न के बीच चल रहे मुकाबले की खबर लिखे जाने तक जारी था मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है हौसलों से कुछ नहीं होता पंखों से उड़ान होती है उक्त पंक्तियां किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बुंदेला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज छोटे-छोटे गांव में प्रतिभा है निकल कर सामने आ रही है आज उन्हें मंच की जरूरत है आगे चलकर यह प्रतिभाएं इस देश में अपने गांव का नाम रोशन करेंगे एवं पुराने खेलों को सहेजने की जरूरत है प्रशासन को चाहिए कबड्डी खो-खो वालीबाल सहित इन सभी खिलाड़ियों के लिए क्षेत्र में एक शासकीय अकादमी खोली जाना बेहद आवश्यक है सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है तो इनके आत्मविश्वास को बढ़ाने व मंच देने की ।बेटी फरिश्ता हिंदुस्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि आज गांव की बेटी ने प्रदेश स्तर तक नाम रोशन कर रही हैं। टूरया गांव में चल रहे कबड्डी आयोजन को देखने को लिए बड़ी संख्या दर्शक पहुँच रहे है
No comments