ads header

Breaking News

चोरी से गुस्साए युवाओ ने दिया ज्ञापन तीन दिवस मे पुलिस करे खुलासा वरना होगा उग्रअन्दोलन.

  बकस्वाहा :- वीते रोज छतरपुर जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल नैनागिर मे हुई चोरी से गुस्साए  जैन समाज के लगभग दो सैकडा युवाओ  ने जैन जागृति संगठन के बैनर तले   पुलिस अधिक्षक छतरपुर के नाम चौकी प्रभारी के के कटारे को  ज्ञापन दे कर  तीन दिन  की चेतावनी दी और कहा  अगर तीन दिनो मे चोरो का पता लगा कर चोरो को गिरफ्तार नही किया गया तो सभी जगह के जैन युवा संगठन उग्र आन्दोलन करेगे. । 


 प्रसिद्ध तीर्थ नेंनागिर जी क्षेत्र के मंदिरों में हुई लाखो  की चोरियों के मामले से जैन समाज मे रोष व्याप्त है ,नैनागिर परिसर में ये चोरी पहली बार नही हुई, यहाँ आए दिन ऐसी वारदातें सामने आती रहती है। इसके वाबजूद भी प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतेजाम नही किए गए, जिससे गुस्साए जैन समाज  युवाओ ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए कहा कि जल्द से  जल्द चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो, तो बड़े आंदोलन के लिए शासन प्रशासन ख़ुद ही जिम्मेदार होगा।  ज्ञापन देने मे जैन जागृति संगठन के बकस्वाहा,, बम्होरी, बन्डा, दलपतपुर, सागर, शाहगढ़ सहित कई गॉवो के युवा और समाज के लोग  शामिल हुये



No comments