रेत का अवैध उत्खनन रोकने में जिला प्रशासन नाकाम हो रहा खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की मिली भगत से चल रहा है रेत का अवैध कारोबार
छतरपुर। जिले में रेत का अवैध कारोबार पुलिस विभाग और खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा है और जिला प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जगह जगह यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब जिले में रेत ठेकेदार को रेत का ठेका दिया गया था उस समय केवल कुछ अनुविभाग की चुनिंदा खदानों की ही परमीशन दी गई थी। परंतु छतरपुर जिले में सभी अनुविभागीय क्षेत्रों में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। रेत ठेकेदार इसके एवज में अवैध रेत का धंधा करने वालों से मोटी रकम भी वसूल कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथवा, रामपुर घाट, बरुआ परेई ,मवाई घाट, क्षेत्र में रेत ठेकेदार की कोई भी निजी भूमि रेत खदान स्वीकृत न होने के बावजजूद भी इस क्षेत्रों से धड़ाघड़ रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में आने वाले ट्रेक्टर इसकी गवाही दे रहे हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग के सभी थाना प्रभारियों को जानकारी होने के बावजूद भी इन ट्रेक्टर चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। राजनगर क्षेत्र में खजुराहो सांसद के नाम पर एक भाजपा नेता के इशारे पर पूरे क्षेत्र से रेत का कारोबार किया जा रहा है। सूत्रों से यह भी जानकारी लगी है कि पन्ना जिले के खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप के चलते जिले में कोई भी अधिकारी इन रेत माफियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। खनिज मंत्री और खजुराहो सांसद के इशारे पर पूरे जिले में धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार खुलेआम रेत का अवैध कारोबार करा रही है और रेत माफियों को संरक्षण दिए हुए है। फिलहाल छतरपुर जिले में रेत के अवैध कारोबार के कारण यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हो रही है। आए दिन रेत के ट्रेक्टरों से होने वाली घटनाएं इसका उदाहरण है। यातायात पुलिस कुछ जगह अपनी चैकिंग प्वाइंट लगाकर केवल दो पहिया वाहनों को पकडक़र जुर्माना वसूल करने में लगे हुए हैं। रेत के एक कारोबारी ने बताया कि रेत का अवैध कारोबार का बहुत बड़ा हिस्सा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक हर महीने पहुंचाया जाता है।
महेन्द्र तिवारी
रिपोर्टर गौरिहार
No comments