विद्युत निवारण शिविरों में बिजली से संबंधित समस्याओं का हुआ समाधान
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं सहित विद्युत देयक सप्लाई ट्रांसफार्मर से जुड़ी समस्याओं तथा रबी सीजन में किसानों को समुचित रूप से विद्युत प्रदाय किये जाने के संबंध में सोमवार एवं मंगलवार को एमपीईबी द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया। कृषकों की विद्युत समस्या निवारण शिविर बक्स्वाहा के मड़देवरा, नौगांव के दौरिया, ईशानगर के पहाड़गांव, छतरपुर के सरानी, गढ़ीमलहरा के कुर्राहा, चंदला के बम्हौरी और बारीगढ़ के ज्योराहा में तथा घुवारा के बमनौरा और बड़ामलहरा के जसगुवां में शिविर आयोजित किये गये तथा कृषकों द्वारा विद्युत से संबंधित समस्याओं के आवेदन प्राप्त किये गये तथा अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र के कर्मियों को समस्याओं के निदान के त्वरित निदान के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में बुधवार को अधीक्षण अभियंता छतरपुर द्वारा बसारी वितरण केन्द्र के झमटुली उपकेन्द्र में ग्राम कटारा के किसानों की ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत की शिकायतों को सुना गया तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये गये, साथ ही किसानों को किराये के ट्रांसफार्मर लगाने की योजना के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें किसानों द्वारा मौके पर राशि जमा कर रेन्टल ट्रांसफार्मर लगाने की सहमती दी गई।
No comments