जनपद पंचायत गौरिहार कि ग्राम पंचायत पहरा से जहां 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में
सरपंच कमला प्रजापति के द्वारा एवं उपसरपंच कपिल अवस्थी जी एवं पटवारी श्री ज्ञान बाबू राय जी पंचायत सचिव सिया साहब राजपूत एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे वहीं ग्राम पंचायत पहरा में स्वच्छता मुहिम चलाकर पहरा पंचायत को स्वच्छ करने का संकल्प लिया वही दुसरी ओर ग्राम पंचायत पहरा में खुद हाथ में झाड़ू लेकर के साफ सफाई की एवं बस स्टैंड मैं डस्टबिन आदि की व्यवस्थाएं की गई !
No comments