नगर परिषद बाँदरी में अंकुर अभियान के तहत किया गया पौधारोपण
आज मालथौन ब्लाँक की नगर परिषद बाँदरी में मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेश महतेलै ने नवगठित नगर पार्षद के साथ मिलकर नवीन शमशान घाट बाँदरी में पौधारोपण किया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंकुर अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर परिषद बांदरी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम मालथौन, सीएमओ राजेश महतेलै एवं नगर परिषद बांदरी के सभी भाजपा पार्षद/ मंडल अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और सभी लोगों ने मिलकर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया।
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी
No comments