सिटी कोतवाली के पास व्यापारी और उसके भाई के ऊपर रोड ईंट से हमला, गंभीर हालत में घायल व्यापारी अस्पताल में भर्ती गुंडों ने व्यापारी के साथ की मारपीट सीसीटीवी वायरल
छतरपुर। आज शनिवार की सुबह एक व्यापारी पर करीब एक दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया।व्यापारी की गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने घायल व्यापारी को भर्ती कर लिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पास ही बड़कुल चौक में रहने वाले सजल उर्फ बिट्टू जैन सुबह करीब 6.30 बजे अपनी दुकान में था। तभी सामान उधार लेने को लेकर वाद विवाद होने लगा। करीब एक दर्जन लोगों ने आकर व्यापारी सजल जैन के ऊपर रोड, गुम्मो से हमला कर दिया। मारपीट से व्यापारी सजन का सिर फट गया और खून की धार बहने लगी। सजल का बड़ा भाई शुभम बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। लहूलुहान हालत में घायल व्यापारी अपने भाई के साथ जब कोतवाली पहुंचा तो उसे एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने घायल व्यापारी भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। सजल के सिर पर करीब आधा दर्जन से अधिक टांके आए हैं।
No comments