ads header

Breaking News

जैन तीर्थ नैनागिरि में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव नेमचन्द्र हटा द्वारा कराया जा रहा है यह महोत्सव

 बकस्वाहा  । तहसील अंतर्गत सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि (रेशंदीगिरि) में अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर अष्ट दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ किया गया ।

    जैन तीर्थ नैनागिरि के उप मंत्री राजेश रागी एवं संयुक्त मंत्री देवेंद्र लुहारी ने विज्ञप्ति में बताया कि वरदत्तादि पंच ऋषिराजों की निर्वाण भूमि एवं 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्वामी की समवसरण व उनकी दिव्य देशना से गुंजित दि.जैन सिध्दक्षेत्र नैनागिरि की पावन पवित्र भूमि पर सिध्दों की आराधना हेतु सिध्दचक्र महामंडल विधान महोत्सव दिनांक 7 से 14 जुलाई 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है , जिसका पं.उदयचंद्र शास्त्री सागर द्वारा विधिविधान से कराया जा रहा है । इस महोत्सव को आयोजित कराने हेतु नेमचंद पुष्पा जैन रजपुरा वाले हटा परिवार को पुण्यार्जन के साथ ही उन्हें सौधर्म इन्द्र का पात्र बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।

   इस महोत्सव का शुभारंभ हेमचंद शीला जैन हटा परिवार ने ध्वजारोहण कर किया है , जिनके साथ ही सौधर्मेंद्र बने नेमचंद पुष्पा जैन हटा ,महायज्ञनायक सुभाष मीना हटा ,श्रीपाल मैनासुंदरी का पात्र बने देवेन्द्र लुहारी सुगंधी सागर ,कुबेर  राकेश अनीता सागर ,ईशान हुकम सविता हटा ,सानतकुमार  संतोष सुधा बीला ,माहेंद्र इन्द्र प्रमोद रचना बीला , भरत चक्रवर्ती  रोहित नवनी कटनी, बाहुबली का पात्र बने मयंक प्रतिभा टीकमगढ़ आदि सभी पात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई । जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी नैनागिरि ने सभी से अपील की है कि इस अवसर पधार कर धर्म लाभ प्रात करें ।









No comments