ads header

Breaking News

निकाय स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान हेतु दल गठित करने के निर्देश

 सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी सेंस (स्था.निर्वा.) अमर बहादुर सिंह ने सीएमओ नगरीय निकाय एवं समस्त सीईओ जनपद को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के साथ-साथ नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। पंचायतों में मतदान मतपत्र के द्वारा मतपेटी में किया जाना है, जबकि नगरीय निकायों में मतदान इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से होना है। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की समस्त जानकारी देने के साथ उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने हेतु तथा प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय स्तर पर भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए एक दल का गठन किया जाए। जिससे नगरीय क्षेत्रों में भी बैनर, पोस्टर, मतदान मशीनों का सार्वजनिक प्रदर्शन एवं परिसर दूत के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।


No comments