ads header

Breaking News

अति वर्षा एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

 अपर कलेक्टर छतरपुर ने बताया कि मानसून वर्ष 2022 छतरपुर जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टर कार्यालय के प्रथम दल में कक्ष क्रमांक 03 स्थित जिला नियंत्रण केन्द्र में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष 07682-245376 है। इसके संचालन के लिए ड्यूटी पर नियुक्त किए गए निम्न कर्मचारी जिसमें

आदित्य खरे सहा. ग्रेड-2 शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर, काजी सज्जाद हुसैन सहा. ग्रेड-3 शा.उ.मा.वि. क्र. 2 छतरपुर और रामप्रसाद रैकवार भृत्य कार्यालय कार्यलय कार्य यंत्री बांई नहर संभाग क्र. 2 छतरपुर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक और बृजेन्द जोशी पंचायत समन्वयक अधिकारी मु.का. अधिकारी जनपद पंचायत छतरपुर, प्रमोद कुमार पाण्डेय लेव असिस्टेंट का.यंत्री आरईएस हाल संबद्ध जिला पंचायत छतरपुर और रामकृपाल रैकवार भृत्य कार्यालय कार्य.यंत्री जो.स्वा.यां. छतरपुर दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक तथा पुष्करनाथ चतुर्वेदी आउटरीच कार्यकर्ता कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी एमपीडीसी, प्रदीप शर्मा सहा.ग्रेड-3 कार्य.यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा छतरपुर व मो. इश्हाक भृत्य सहा.भूमि. संरक्षण अधिकारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख के समन्वय में कार्य करेंगे।


No comments