ads header

Breaking News

स्थानीय नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 25 को

 कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी जिला छतरपुर श्री संदीप जी आर द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के निर्देशन में सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दृष्टिगत वार्डों का आरक्षण म.प्र. नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के नियम 5 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये नगरपालिका छतरपुर, नौगांव और नगर परिषद् चंदला, बारीगढ़, राजनगर, खजुराहो, सटई, बिजावर एवं बड़ामलहरा के लिये स्थानीय नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 25 मई को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा।


आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु सहायक विहित प्राधिकारी नियुक्त


नगरपालिका छतरपुर के वार्डों के आरक्षण कार्य के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छतरपुर एवं नौगांव के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री पीयूष भट्ट तथा नगरपरिषद् चंदला, बारीगढ़, राजनगर, खजुराहो, सटई, बिजावर एवं बड़ामलहरा के लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु सहायक विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।


No comments