पुलिस थाना पिपट की कार्यवाही 24 घंटे के अंदर अपहृता को किया गया दस्तयाब
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा, श्रीमान् अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में थाना पिपट के अपराध क्रमांक 40/22 धारा 363ipc की अपहृता निवासी ग्राम लखनगुआ को 24 घंटे के अंदर दस्यताब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा "आपरेशन मुस्कान" के तहत अपहृत / गुम ,बालक / बालिकाओ की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 09/05/22 को फरियादी निवासी लखनगुआ थाना पिपट ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी 16 बर्षीय लड़की दोपजर 3 बजे अपने माता पिता को बिना बताए घर से कही चली गई थी ,जिसकी रिपोर्ट पर थाना पिपट में अपराध क्रमांक40/22 363 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल अपहृता की तलाश पतारसी की गई थाना प्रभारी पिपट उप निरीक्षक डीडी शाक्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा ग्राम ग्राम रामपुर satai बस स्टैंड पर देखी गई है सूचना पर sdop महोदय विजाबर रघु केशरी के नेतृत्व में तत्काल थाना पिपट पुलिस टीम के द्वारा रवाना होकर अपहृता को सकुशल दस्तयाब किया गया न्यायालय विजाबर में पेश करने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक डीडी शाक्य थाना प्रभारी पिपट ,आरक्षक गौरव तिवारी ,सउनि घोष ,थाना विजाबर से महिला आरक्षक 533 प्रिंसी रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments