ads header

Breaking News

निजी शालाओं के संचालक राष्ट्र निर्माण और समाज हित में पहल करें:कलेक्टर पेरेंट के साथ सजीव संवाद बनाये एक दूसरे पर ट्रस्ट बनाकर चले

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिये शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों, शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों सहित माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि निजी शालाओं के संचालकों का आव्हान करते हुये कहा कि छात्रों के समग्र विकास और सशक्त राष्ट्र निर्माण के मद्देनजर  समाज हित में पहल करें। पेरेंट के साथ सजीव संवाद बनाये। एक दूसरे पर ट्रस्ट बनाकर चले। शिक्षण संस्थान और पैरेंट ब्रिज के रूप में कार्य करें। बच्चों पर बुक्स और ड्रेस खरीदने के लिये दबाव न बनाये। सामाजिक हित में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। इस भावना से कार्य करें। बैठक में निजी संस्थानों और पेरेंट्स से शिक्षा की गुणवत्ता, शालाओं में किताब और ड्रेस के लिये किसी प्रकार का दबाव नहीं देने के संबंध में सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments