ads header

Breaking News

चंदला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के इशारे पर साले विनय सिंह तोमर ने कुल्हाड़ी मारकर किया युवक को घायल, दो दर्जन लोगों ने परिवार के लोगों पर चलाएं लाठी-डंडे, चंदला विधायक और आरआई पर मकान में आग लगाने के लगाए आरोप--

 आशीष शुक्ला पिता राममिलन शुक्ला निवासी उत्तरी मुड़ेरी थाना लवकुशनगर जिला छतरपुर ने आरोप लगाते हुए बताया है की जमीन के विवाद पर घर पर पहुंचे आरआई पटवारी उसी दौरान वह मकान को और जमीन को नापने लगे तो पीछे से आए दो दर्जन हमलावरों ने आशीष शुक्ला और उसके परिवार के साथ मारपीट करना चालू कर दी,शुक्ला परिवार का आरोप की उसी दौरान चंदला विधायक जो की गाड़ी में बैठे हुए थे और उनके इशारे पर उनके साले विनय सिंह तोमर दो दर्जन लोगों के साथ बंदूक लेकर और हथियार लेकर पहुंचे और मारपीट करना चालू कर दी, उसी दौरान चंदला विधायक के साले ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, तो वही घायल आशीष के पिता का आरोप है कि चंदला विधायक एवं आरआई मल्लू प्रसाद कोल जोकि गाड़ी में बैठे हुए थे जब मारपीट होने लगी तो उनके द्वारा मकान में आग लगाई गई है और परिजनों के साथ मारपीट की गई तो वही आशीष को घायल अवस्था में स्थानीय लोग लवकुश नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गए लेकिन चोट अधिक लगी होने की वजह छतरपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए लाए तो वही परिजनों का आरोप है कि थाने कि पुलिस घटनास्थल से थाने ले गई लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो वही आशीष को आनन-फानन में घायल अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जहां पर इलाज किया जा रहा है, तो वही इस मारपीट के दौरान देवेंद्र कुमार शुक्ला, प्रेम नारायण शुक्ला, राकेश शुक्ला, लाड़ कुवर शुक्ला,भगवती शुक्ला, कल्पना शुक्ला,मुन्नी शुक्ला को मारपीट के दौरान मामूली चोटें आई,परिजनों का आरोप है कि लवकुश नगर में न रिपोर्ट दर्ज की गई एवं न ही इलाज किया गया तो वही घायल अवस्था में देवेंद्र शुक्ला,राकेश शुक्ला और प्रेम नारायण शुक्ला को आशीष शुक्ला के साथ जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जिनको मामूली चोटे हैं, तो वही आरोप है कि चंदला विधायक राजेश प्रजापति, आर आई मल्लू प्रसाद कोल, विनय सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर, महेंद्र सिंह,जय सिंह,भगवान सिंह,कृष्णा अहिरवार,कालीचरण अहिरवार,बद्दु लाल सहित एक दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया और यह घटना करीब 2- 3 बजे की बताई गई है।।



No comments