ads header

Breaking News

खजुराहो सांसद के प्रयासों से मिलेगा खजुराहो से सीधे अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा...

 बुंदेलखंड का हृदय स्थली एवं देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार पर्यटन नगरी खजुराहो से खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के प्रयासों के चलते 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाली स्पाइसजेट की उड़ान सेवा के तहत फ्लाइट के माध्यम से सीधे खजुराहो से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए सुगमता के साथ हवाई सेवा प्राप्त हो सकेगी ।                      स्पाइसजेट के अधिकारियों से हुई फोन पर वार्ता के अनुसार खजुराहो से सीधे कनेक्टेड फ्लाइट के माध्यम से अमृतसर, देहरादून, पटना, सूरत, पुणे, जयपुर, मुंबई, गोवा, बेंगलुरु, वाराणसी, अहमदाबाद, चेन्नई तथा कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे, इस यात्रा के लिए सीधे खजुराहो से गंतव्य स्थल हेतु टिकट प्राप्त हो सकेगी जिसके लिए कंपनी ने दिल्ली से अन्य स्थल हेतु यात्रा के लिए 2 से ढाई घंटे का मार्जन समय भी दिया है , खजुराहो से प्रारंभ होने वाली उक्त यह उड़ान सेवा कंपनी के द्वारा सभी शुल्क सहित महज ₹2999 में इस इस ऑफर के द्वारा प्रदान किया जा रहा है जो निश्चित रूप से ट्रेन के सेकंड व फर्स्ट एसी में यात्रा शुल्क से लगभग मिलता-जुलता है अतः इस सस्ती दरों में आम व्यक्ति को भी यात्रा करने में सहजता होगी ।                       खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के द्वारा खजुराहो के पर्यटन विकास हेतु ना सिर्फ एयर कनेक्टिविटी बल्कि आने वाले समय में रेल कनेक्टिविटी के अंतर्गत बंदे भारत जैसी सुपर फास्ट ट्रेन भी संचालित कराने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ।                    राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो


No comments