ads header

Breaking News

नेत्र ज्योति एव श्रवण शक्ति प्राप्त होना नए जन्म का परिचायक :संजय गोयल पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास प्रति वर्ष करता रहेगा सेवा कार्य : डॉ राकेश मिश्र

 पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित सोलहवें स्वास्थ्य  शिविर में 1274 को चश्मा, दवाई व 119 को कान की मशीनों का वितरण प्रयागराज में सम्पन्न


प्रयागराज/सतना! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित 16 वाँ स्वास्थ्य  शिविर प्रयागराज में विधिवत संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवा न्यास के शिविर में माघ मेला प्रयागराज के कमिश्नर *संजय गोयल *,के मुख्य आतिथ्य एव न्यास के अध्यक्ष  *डॉ राकेश मिश्र जी * की उपस्थिति में हुआ ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में अनिल कुमार डायरेक्टर वस्त्र मंत्रालय, संजीव कुमार सदस्य योग आयोग हरियाणा, शिव शंकर सिंह महोबा शामिल रहे।


19 जिलों के लोगों को मिला लाभ 


चिकित्सा शिविर में सद्गुरु सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में मरीजों को इलाज कर चश्मे वितरित किये। इस शिविर में प्रयागराज, कौशांबी, रीवा, सतना, पन्ना, प्रतापगढ़ सहित 19 ज़िलों के मरीज़ों को लाभ मिला । शिविर में जिन मरीज़ों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी उन मरीजों के समुचित इलाज हेतु  चित्रकूट ले जाया गया। वहीँ जो मरीज सुनने में असमर्थ थे। उनका इलाज करते  हुए एल्प्स संस्था द्वारा सुनने की मशीनें प्रदान की। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए न्यास के अध्य्क्ष डॉ राकेश मिश्र जी ने बताया कि न्यास "नर सेवा नारायण सेवा" के सिद्धांत में चलते हुए लगतार हर स्तर पर सेवा कार्य करते हुए यह सोलहवॉं चिकित्सा  शिविर आयोजित कर  रहा है। इसके पूर्व 30 जनवरी को भी एक बड़ा चिकित्सा शिविर लगाया था, जिसमें 2338 मरीज़ों को लाभ मिला था । उन्होंने कहा कि इस शिविर में 1274 मरीजों को आंख के चश्मे, 820 लोगों को दवाइयां, 119 लोगों को कान की मशीनें प्रदान की गईं। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संजय गोयल जी ने कहा कि न्यास के कार्य अत्यंत ही सराहनीय हैं।जो हर वर्ग हर समाज में बिना भेदभाव के सेवा कार्य में लगे हैं ।हम न्यास के प्रत्येक कार्यक्रम की सराहना करते है और न्यास इसी तरह से सेवा कार्य करता रहे।


सफाई कर्मियों का शाल  से सम्मान 

 माघ मेला परिसर में शिविर के दौरान जिन  सफाई कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी हैं, उनका न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र एवं प्रमिला मिश्रा और अतिथियों ने साल और श्रीफल से अभिनंदन और स्वागत किया।


इनकी रही उपस्थिति:

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संकर्षणाचार्य जी  प्रयागराज, मेला अधिकारी  अरविंद चौहान, पुष्पराज सिंह पटेल,पुष्पेंद्र मौर्य, दिलीप चौरसिया, नरेंद्र मिश्रा जी, मनीषा सिंह जी, जय प्रताप गुप्ता जी, ब्रजेश सिंह, कृष्ण मोहन पाण्डेय जी, सुधीर मौर्य, नारायण आचार्य जी, रमेश ओझा जी, एस के शर्मा जी, विराज तिवारी रहे।

आज के आयोजन में सतना ,छतरपुर ,पन्ना , बाँदा, प्रयागराज ,लखनऊ से आये अतिथि भी शामिल हुए। 


*प्रयागराज भ्रमण में कार्यक्रम *

समारोह के उपरांत न्यास के सदस्यों के साथ डॉ राकेश मिश्र जी, संगम स्नान, अक्षय वट दर्शन, लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन के उपरांत, हवन एवं भंडारे में शामिल हुए। जिसमें साधु एव संतो ने भी भोजन प्रसाद ग्रहण किया।







No comments