पन्ना पुलिस द्वारा की गई जुआ खेलने वालो पर कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मराज मीना द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ चालाये जा रहे विशेष अभियान मे थाना प्रभारी सलेहा द्वारा थाना क्षेत्र मे जुआ खेलने वालो के खिलाफ की गई कारगर कार्यवाही ।
थाना प्रभारी सलेहा सुयश पांण्डेय को भ्रमण दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कि शंकर जी के मंदिर के पास बाजार मुहल्ला ग्राम गंज मे कुछ जुआडियों द्वारा तांस पत्तो से रूपये पैसो को दांव मे लगा कर हार जीत की बाजी से जुआं खेल रहे है मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मय हम हमराह स्टाप के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचा जहाँ कुछ जुआडी तांस पत्तो से रूपये पैसो को दांव मे लगा कर हार जीत की बाजी से जुआं मंन्ना खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाप की मदद से घेरा बंदी कर 5 आरोपियों को पकडकर 7710 रुपए ताश के 52 पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सलेहा सुयश पांण्डेय,प्र.आर. बुद्ध सिंह यादव, शिवेन्द मिश्रा, सुजीत सिंह, अमित बागरी, पुष्पेन्द,रामसखा बागरी, सुखराम प्रजापति की विशेष भूमिका रही ।
No comments