दुनिया के चालीस देशों के प्रतिनिधियों ने की ओरछा के राजा रामलीला के मंचन पर चर्चा* रामलीला के प्रचार प्रसार के लिए काम करुंगा: डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे
ओरछा की रामलीला का विश्व कीर्तिमान बनेगा: डॉ. राकेश मिश्र *
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को ओरछा के राजा राम की लीला समिति की वर्चुअल रूप से दो अंतर्राष्ट्रीय बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में 40 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए लीला समिति के चेयरमैन सत्य भूषण जैन व अध्यक्ष डॉ. वी पी टंडन ने बताया कि इस दौरान रामलीला के मंचन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओरछा के राजा राम की लीला का प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि ओरछा के राजा राम की लीला भारत की सौम्य संपदा के जरिए सांस्कृतिक आयामों को पेश करने का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सौम्य संपदा का एक महत्वपूर्ण आयाम सांस्कृतिक पक्ष है और ओरछा के राजा राम की लीला इसे मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है। विनय सहस्त्रबुद्धे ने इस अवसर पर भगवान राम के विश्व व्यापी प्रभावों की चर्चा करते हुए भारत सरकार की संस्था आईसीसीआर द्वारा हर वर्ष वैश्विक रामलीला में विश्व के अनेक देशों द्वारा भाग लेने का संस्मरण सुनाया। उधर, आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. टंडन ने बताया कि प्रात: आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा के पश्चात दिल्ली और एनसीआर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक विशेष बैठक हुई। संस्था के संरक्षक एस. एस. अग्रवाल, आर. जी. अग्रवाल (धानुक), विष्णु सुरेखा, विष्णु मित्तल और राकेश बिंदल ने मंचासीन अतिथियों को गदा और विशेष अंगवस्त्रम् भेंटकर उनका अभिनंदन किया। समिति के चेयरमैन सत्यभूषण जैन द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात ओरछा के राजा राम की लीला के स्थानीय संयोजक अमित राय ने मध्यप्रदेश शासन की अनुमति प्राप्त होने तथा अन्य तैयारियों की जानकारी देते हुए बुंदेलखंड की परम्परा के अनुरूप पीले चावल भेंट करते हुए सभी को ओरछा में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर आयोजन में सहयोगी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बुंदेलखंड की समृद्ध परम्पराओं और वहां की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहर से परिचय कराते हुए सभी उपस्थित महानुभवों से इस आयोजन से जुडऩे का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनूप नारंग ने किया।
No comments