ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय चौदहवॉं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 25- 26 सितंबर को सतना में *मेदांता अस्पताल के चौदह विशेषज्ञ डॉक्टर सहित बीस प्रकार की जॉंचें होंगी नि: शुल्क *

 छतरपुर/सतना!  पं.  गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर सतना में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर की तैयारी बैठक नेह निकुंज,  बम्हनगंवा,  रीवा रोड में सम्पन्न हुई। जिसमें न्यास के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मध्य कार्यभार सौंपे गए। न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने दिल्ली से वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि  यह न्यास का चौदहवॉं स्वास्थ्य शिविर आगामी 25 एवं 26 सितंबर 2021  को प्रात: 9 से 4 बजे तक सतना में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम  के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम करेगी।अपने शहर के मरीजों की मुफ्त चिकित्सकीय जांच करेगी व उनको उपचार देगी। दो दिवसीय शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी एवं रेस्परोट्री  के मशहूर विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इस शिविर में विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त एक बड़ी बस में ही चलित चिकित्सालय व लैब बनायी गई है। जिसमें ही ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, मैमोग्राफी , एक्स रे, पीएफटी एवं HBA1c जैसी कई जॉंचें पूर्णत: नि:शुल्क की जाएंगी।

शिविर में आने वाले मरीजों को कोविड काल में  संख्या नियंत्रित करने हेतु वेबसाइट पर पंजीयन करना आवश्यक है। यह भी बताया गया है कि दो दिनों में उपचार के लिये एक हज़ार मरीज़ों का ही पंजीयन होगा। अत: सीमित संख्या में ही यह पंजीयन खुले हैं। पहले आयें व पहले पायें आधार पर यह रजिस्ट्रेशन सेवा न्यास की वेबसाइट: *www.nyas.gpmsevanyas.org * पर  मात्र सौ रूपये शुल्क देकर किया जा सकता है। पंजीयन हो जाने पर एक रसीद मिलेगी जिसको लेकर मरीज़ों को उनको दिये गये निर्धारित समय पर ही लेकर  शिविर स्थल पर आना है ।डॉ. मिश्र ने कहा कि पूर्व में सितंबर 2019 में इसी प्रकार का शिविर लगाया जा चुका है। कोविड काल में न्यास द्वारा उन्नीस चिकित्सा विशेषज्ञों की वेबिनारों के आयोजन में लाखों लोग लाभान्वित हुये हैं।सभी ज़रूरत मंद लोगों को चिकित्सा लाभ देना ही हमारे न्यास का मुख्य उद्देश्य हैं। इस बैठक में  कृष्णा पांडे कार्यक्रम संयोजक सहित प्रहलाद कुशवाहा,  रमाकांत गौतम, गिरीश अग्रवाल, कमलेश्वर अग्रवाल, कामता पांडे, अशोक गुप्ता, बालकृष्ण शुक्ला, महेन्द्र तिवारी, अरविंद सिंह पप्पू, नीता सोनी, सीमा यादव,  संध्या उर्मलिया, शिखा सिंह तिवारी, श्याम लाल गुप्ता श्यामू , अभिनव त्रिपाठी, शैलेंद्र तिवारी, अभिषेक दत्त पाण्डेय, विजय दुबे, निखिल अग्रवाल, रघुवीर मोदी, संजीव मिश्रा, सिद्धार्थ रिछारिया, आर. पी. कुशवाहा  उपस्थित रहे।




No comments