ads header

Breaking News

गाँजा तस्करों पर पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही • 02 गाँजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक शिफ्ट डिजायर कार सहित करीब 50 किलोग्राम अवैध गाँजा कुल कीमती 16,00,000/- रूपये की सामग्री जप्त

 पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु पन्ना जिले में  विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के पालन में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अनु0 अधिकारी पुलिस पवई श्री रक्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी के सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई दिनांक 06.08.21 को थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग अवैध गाँजा परिवहन कर बिक्री हेतु लिये जा रहे है । थाना प्रभारी पवई द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को बताई गई सूचना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना पवई क्षेत्रान्तर्गत्त चाँदा घाटी के नीचे गोसदन के पास कटनी पन्ना रोड पर मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी 04 एच बी 5363 को रोककर कार की तलाशी ली गई जिसमें अवैध रूप से गांजा रखा पाया गया पुलिस द्वारा तत्काल कार में मौजूद दोनों तस्करों को पुलिस हिरासत में लेकर उपरोक्त शिफ्ट डिजायर कार के पीछे की सीट एंव डिग्गी के बीच में मादक पदार्थ गांजा रखने हेतु प्रथक से बनाई गई जगह पर पैकिटो में रखा हुआ करीब 50 किलो ग्राम गांजा कीमती करीब 9,71,800/- रूपये एवं उपरोक्त शिफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 6,00,000/- रूपये तथा दोनो आरोपियों के पास से मिले दो मोबाईल कीमती करीब 10000/- रूपये तथा आरोपी के पास से बरामद नगदी 10000/- रूपये सहित कुल मशरूका कीमती करीब  16,00,000/- रूपये का आरोपी गणो के विरूद्ध अपराध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का अपराध सदर प्रमाणित पाये जाने पर उपरोक्त सामग्री जप्त कर दोनो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिन्हे आज दिनांक 07.08.2021 को माननीय न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी के सिंह थाना प्रभारी पवई , उनि अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उनि रवि सिंह जादौन थाना शाहनगर, थाना पवई से उप निरीक्षक एच आर उपाध्याय , सउनि0 जगदीश सिंह, प्र0आर0 नागेन्द्र, कृष्णकांत ,आर0 बच्चू सिह , आर0 वीरेन्द्र खरे, आर0 सुखेन्द्र सिह , आर0 चालक अमृत सिह , आर0  सलीम खान , आर0 दीपक मिश्रा , सैनिक  पूरन सिंह सहित थाना के महिला बल एवं सायबर सेल पन्ना से प्र0आर0 नीरज रैकवार , राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी ,धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा है । कार्यवाही में शामिल उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।




No comments