ads header

Breaking News

भीमकुण्ड के विकास के सार्थक प्रयास होंगे - प्रद्युम्र लोधी दद्दा जी की संस्कृत भाषा में विशेष रुचि थी-डॉ. राकेश मिश्र

 स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी की मूर्ति का हुआ अनावरण


वृक्षारोपण एवं सब्ज़ियों के बीजों का हुआ वितरण


भीमकुण्ड। ध्यान मूलम् गुरुमूर्ति, पूजा मूलम् गुरुपदम्, मंत्र मूलम् गुर्रुवाक्यं, मोक्ष मूलम् गुरुकृपा। आज गुरुपूर्णिमा का पावन अवसर है। जीवन में सद्विचार और अच्छे भाव से जी सकें और लोगों को अच्छी प्रेरणा मिल सके ऐसा ज्ञान हमें गुरु द्वारा प्राप्त होता है। उक्त विचार नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष व बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी ने श्री श्री १००८ श्री स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी की मूर्ति अनावरण समारोह में व्यक्त किये। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा बीती 17 जुलाई से चल रहे श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हटा विधायक पीएल तंतुवाय, बिजावर पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, बड़ामहलहरा पूर्व विधायक श्रीमती रेखा यादव, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र, बिजावर नगर परिषद अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. शर्मा सहित इलाहाबाद, दमोह, सागर, नौगाँव, टीकमगढ़, छतरपुर, बाँदा, हरपालपुर, महोबा, वाराणसी से आये हुये हजारों लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता स्वामी श्री शंकर्षणाचार्य जी ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ में वाराणसी से पधारे आचार्यों ने स्वस्ति वाचन किया।

श्री लोधी ने कहा कि अभी बकस्वाहा में आईटीआई कॉलेज स्वीकृत हुआ है साथ ही साथ 29 पद भी स्वीकृत हुये हैं। सौर ऊर्जा का बहुत बड़ा प्लांट भी हमारे छतरपुर जिले में स्वीकृत हुआ है। बकस्वाहा में केन्द्रीय विद्यालय भी स्वीकृत किया जा चुका है तथा भूमि भी आवंटित हो गई है। भीमकुण्ड के विकास के लिये उन्होंने कहा कि मैं प्रयासरत हूँ कि इसे पर्यटनस्थल घोषित किया जाये।  उन्होंने यह भी कहा कि हमनें कोशिश की है कि एक टूरिस्ट सर्किट बनाया जाये जिसमें खजुराहो, भीमकुण्ड, जटाशंकर, बांदकपुर आदि शामिल हों।

बिजावर के पूर्व विधायक गुड्डन पाठक पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमें जो सत्संग का अवसर मिला है, वह प्रभु श्रीराम की कृपा है। उन्होंने कहा कि हम इन्द्रियों के वश में रहकर उनकी संतुष्टि के लिये कार्य कर रहे हैं। इसलिए हम सत्संग तो कर सकते हैं, पर भजन करने में मन नहीं लगा पाते।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह असाटी जी ने भीमकुण्ड के विकास के लिये सभी का आह्वान किया। हटा विधायक ने इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए अपने आप को धन्य मानते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास के लिए मुझसे जो बन पड़ेगा करने का प्रयास करूँगा। श्री नारायण मिश्रा ने संस्कृत विद्यालय का महाविद्यालय में उन्नयन करने की बात रखी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने पं. गणेश प्रसाद न्यास के यहाँ आने का कारण बताते हुए कहा कि पूज्य दद्दा जी की संस्कृत भाषा में विशेष रुचि थी। जब प्रयागराज माघ मेले में नारायण आचार्य जी और स्वामी शंकर्षणाचार्य जी ने बताया कि यहाँ एक संस्कृत पाठशाला है उसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है। व्यवस्थाओं की कमी है। तो मैंने कहा कि टूरिस्ट प्लेस का विकास तो यहाँ के विधायक आदि करेंगे। परंतु मैं संस्कृत पाठशाला की में सहयोग करूँगा क्योंकि यहाँ से पढक़र बच्चे वेदपाठी ब्राह्मण बनकर निकलेंगे, यही हमारी उपलब्धि होगी। तभी मैंने प्रण कर लिया था कि पूज्य द्ददा जी के मुख्य भाव को दृष्टिगत रखते हुए मैं इस विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को कोई कमी नहीं होने दूँगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया एवं सब्ज़ी के बीजों का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में विनय द्विवेदी एसडीएम नौगाँव, पीयूष दीक्षित तहसील दार नौगॉंव, पन्ना के पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच, सागर भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी, रमेश राय, श्याम शिवहरे, संजय सेन, दमोह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कविता राय, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विज्ञान देव मिश्रा, कविता सेन, महोबा से शशांक गुप्ता, प्रवीण गुप्त, नरेन्द्र मिश्रा टिबलू, प्रदीप खरे मण्टू, मोनू शर्मा, सन्नो सक्सेना, आलोक जायसवाल, विनायक श्रीवास्तव, संतोष यादव, कन्हैया अग्रवाल, गुड्डा त्रिवेदी सहित हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरान्त सभी ने प्रसाद भोज का रसास्वादन किया।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र का ९७वाँ जन्मदिन आज, होंगे विभिन्न आयोजन

पंडित गणेश प्रसाद मिश्र के ९७वें जन्मदिवस पर धवर्रा खेल परिसर में प्रात: ९ बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं दूसरी ओर न्यास के सतना स्थित कार्यालय नेह निकुंज, बम्हनगंवा, रीवा रोड, सतना में श्रद्धांजलि सभा, भजन एवं वृक्ष वितरण का आयोजन न्यास द्वारा रखा गया है। न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र व सचिव श्रीमती आशा रावत ने सभी से उक्त आयोजनों में सभी की भागीदारी की अपील की है।







No comments