ads header

Breaking News

कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोडने हेतु लगातार थाना क्षेत्र मे कार्यवाही कर आमजन से कराया जा रहा लाकडाउन का पालन

 कोरोना वायरस  महामारी से  लोगो को सुरक्षित रखने हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रथक प्रथक तौर तरीके अपना कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोडने हेतु माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा जिले मे लगाये गये कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतः पालन कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में कस्बा पन्ना मे पुलिस द्वारा गाँधी चौक, बड़ा बजार चौराहा, अजयगढ चौराहा, गोविंद जी चौराहा मे पुलिस बल के फिक्स प्वाइंट लगाये गये है । कस्बा पन्ना मे लगातार सिफ्टवार वाहन मोबाईल पार्टियों द्वारा भ्रमण कराया जाकर साउण्ड सिस्टम से लोगो को घरों मे रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है । कस्बा पन्ना मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री अजय वाघमारे एवं थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार सोनी द्वारा थाना कोतवाली एवं पुलिस लाईन पन्ना के बल के साथ लगातार भ्रमण कर आवारागर्दी करने वाले 05 ब्यक्तियों को धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर खुली जेल मे रखा गया एवं 25 ब्यक्तियों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 9700 रूपये समन शुल्क राशि वसूल की गई तथा कस्बा पन्ना मे लोगो से अपने अपने घरो मे सुरक्षित रहने की अपील की गई एवं पुलिस सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रूम के ड्रोन कमरे से कस्बा मे निगरानी रखी जा रही है।  उक्त कार्यवाही मे उनि  सरिता तिवारी , सउनि रामकृष्ण पाण्डेय , प्रेम लाल शर्मा प्र आर विक्रम सिंह शोभाराम आर जयेन्द्र पाल , शिशुपाल , विनय कुमार , अर्पित पाण्डेय  एवं पुलिस लाईन के आर शंकर प्रताप सिंह , नारायण दास का सराहनीय योगदान रहा है ।"







No comments