ads header

Breaking News

केंट अस्पताल मे कोविड वैक्सीन सेंटर का विधायक लारिया जी ने किया शुभारंभ

 सागर.आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर केंट अस्पताल में आज क्षेत्रीय विधायक मा.प्रदीप लारिया जी के मुख्य अतिथि मे कोविड 19  कोरोना वैक्सीन सेंटर शुभारंभ किया गया जिसमें मा.विधायक लारिया जी ने संबोधित करते हुए कहा केंट क्षेत्र के नागरिकों ने कोरोना महामारी का जो कस्ट झेला है वह बहुत ही पीडादायक है मा.विधायक लारिया जी ने कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की कोरोना काल में की गई उपलब्धियो 

के बारे में लोगों बताया और कहा की किस प्रकार सरकारो ने कोरोना जैसी महामारी को एक अवसर के रूप में लिया है और देश एवं प्रदेश को एक आत्मनिर्भर बनाने में सफलतापूर्वक कदम उठाया है उसी का यह परिणाम है की विश्व में भारत एक ऐसा देश है जिसने अपने देश के साथ साथ पूरे विश्व को कोरोना वैक्सीन देने का कार्य किया है मा.विधायक लारिया जी ने पूरे देश में सफलतापूर्वक चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.शिवराज सिंह जी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में उपस्थित महिला बाल विकास से  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना काल मे घर घर लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया और स्क्रीनिंग की जिसकों लेकर मा.विधायक जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी   आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पुष्प एवं श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार कार्यक्रम प्रभारी श्यामसुंदर मिश्रा हरिओम केशरवानी शेखर चौधरी विमल यादव श्रीमती बीणा चौकसे रवींद्र आवस्थी बलवंत सिंह राठौर पंकज मुखारया विशाल मिश्रा महामंत्री श्रीमति मीना मौर्य प्रीति शर्मा मधु मौर्य चौहान सिंह राठौर संजय केशरवानी गनेश केशरवानी हीरालाल यादव मंटू खटीक नासिर खान दीपक यादव शुभम मिथौरिया राकेश राठौर राजेन्द्र यादव  विक्रम केशरवानी मुकेश हरयानी रेखा आठिया रजनी चढार विमल विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा मुकेश तोमर सुधीर पांडे मनीराम यादव युसुफ सिद्धीकी राजू खटीक मीना मौर्य केंट मदन खटीक सुनील खटीक सौरभ सैनी परमानंद पटेल मनोज शर्मा सुनील चौकसे हमीद मकरानी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र बासी उपस्थित रहे।

अद्भुत आवाज से धर्मेंद्र रैकवार सागर




No comments