ads header

Breaking News

केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ 105 वें दिन भी जारी रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना। कृषि बिल पर देश से झूठ बोल रहे प्रधानमंत्री मोदी : अमित भटनागर

 छतरपुर// केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध 8 दिसंबर से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, मेला ग्राउंड मैदान में 105 वें दिन भी जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अमित भटनागर व प. दिलीप शर्मा के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 105 वें दिन आंदोलन के नेतृत्वकर्ता अमित भटनागर ने देश के प्रधानमंत्री पर कृषि कानून को लेकर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसान बिल से मंडी खत्म नहीं होंगी, जब मंडी में खरीदने बेचने पर टैक्स लगेगा और बाहर टैक्स फ्री खेल चलेगा तो मंडिया कितने दिन टिकेंगी? अमित ने कहा कि जब मंडिया नहीं रहेंगी तो हजारों मंडियों की लाखो एकड़ जमीन कौड़ियों के दामों पर अपने चेहते उद्योगपति मित्र को बेंच दी जाएंगी। अनिश्चितकालीन धरने के 105 वें दिन अमित भटनागर, दिलीप शर्मा, बगौता के पूर्व सरपंच गणेश सिंह, हिसाबी राजपूत, दिनेश मिश्रा, ब्रजेश शर्मा, कवि माणिकलाल कुशवाहा, राजेन्द्र योगी, बब्लू कुशवाहा, राकेश तिवारी, सुमित यादव, सोना आदिवासी आदि सहभागी हुए।

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन ने किया समर्थन राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अहिरवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर पहुंचे। किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने व एमएसपी पर कानून बनाने की किसान आंदोलन की मांग को समर्थन देते हुए राष्ट्रीय  विकलांग एसोसिएशन की तरफ से  एक समर्थन पत्र सौंपा। समर्थन देते समर्थन देते समय राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अहिरवार के साथ जिलाध्यक्ष गिरधारी अहिरवार, घनश्याम श्रीवास, अलख राम अहिरवार, राममिलन कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



No comments