ads header

Breaking News

अबैध मदिरा बनाने बाले अड्डों पर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा।। 5 प्रकरण हुए दर्ज।।

 छतरपुर।कलेक्टर शीलेंद्रसिंह के आदेशानुसार आबकारी एवं पुलिस की टीम गठित कर अवैध मदिरा के ठिकानों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है, उक्त निर्देशों के अनुक्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री रविंद्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में आज आबकारी दल द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आज दिनांक 21.01.21 को छतरपुर क्षेत्र के ग्राम बगौता, कालापनी,सागर रोड में अवैध शराब निर्माण के स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया गया 1150 किलोग्राम  महुआ लहान , 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,  तथा मदिरा निर्माण की सामग्री को जप्त किया गया, जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 70000 है। उक्त कार्रवाई में  कुल 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आबकारी व्रत छतरपुर प्रभारी श्री अजय कुमार वर्मा, बिजावर प्रभारी श्री जितेंद्र शर्मा, नौगांव प्रभारी श्री राजेन्द्र बिलवार,आबकारी मुख्य आरक्षक श्री प्रवीण शुक्ला, राम नरेश चौधरी आबकारी आरक्षक श्री अजय शरणागत एवं अनिल विश्वकर्मा श्रीमती किरण श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।



No comments