ads header

Breaking News

काँग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

 भारतीय राष्टीय काँग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय में मनाया गया,इस अवसर पर सभी काँग्रेस जनों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा आजादी की लड़ाई के पूर्व 1885 में काँग्रेस की स्थापना ए ओ ह्यूम तथा दिनशा वाचा ने की देश से अंग्रेजी शासन से आजादी दिलाने हेतु स्वतन्त्रता आंदोलन में काँग्रेस पार्टी ने अग्रणीय भूमिका निभाई,सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज बनाई जिसने काँग्रेस के नेतृत में आजादी की लड़ाई लड़ी,काँग्रेस के इतिहास पर काँग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय, महेन्द्र सिंह ठाकुर,शशिमोहन तिवारी,ओम प्रकाश पंजाबी,मनोज केथोरिया, नरेश दुबे,डॉ देवदत्त तिवारी, श्याम व्यास,राकेश वर्मा,चंदशेखर राज,प्रमोद भारद्वाज,रामकृष्ण अहिरवार,राजा माधव राय, अभिषेख बिलगैया,आशीष चौबे,नीटू साहू,प्रभुदयाल सोनी, अनबर अली,नरेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुराग ठाकुर,राजाराम अहिरवार, शेरसिंह,नदीम काजी,विक्रांत गोलंदाज,अर्जुन जाटव,राजेश व्यास,सोनू अरोरा,रामनिवास तिवारी,परितोष तिवारी,अंकित कन्नौजिया सहित काँग्रेस जन सम्मलित रहे ।

कार्यक्रम के अंत मे काँग्रेस के राष्टीय कोषाध्यक्ष स्व मोतीलाल वोरा के निधन पर एवं पूर्व अध्यक्ष मनोहर राय की माता जी तथा प्रदेश महासचिव वीरसिंह यादव जी के छोटे भाई के निधन पर काँग्रेस जनों ने दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

अद्भुत आवाज के लिए मिलन यादव बीना


No comments