ads header

Breaking News

जेईईमेन्सकीपरीक्षामेंशामिलहोनेवाले_13विद्यार्थियोंकोवाहनसेझांसीभेजागया

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी छात्रों को जेईई मेन्स एवं नीट परीक्षा हेतु वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण के बीच होने वाली जेईई मेन्स एवं नीट परीक्षा में प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छात्रों को निर्धारित सेंटर पर पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है, जिससे छात्र सुविधा से अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच सकें।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आज 13 विद्यार्थियों को वाहन की व्यवस्था करके झांसी पहुंचाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। कलेक्टर श्री भार्गव ने इन विद्यार्थियों को परीक्षा के लिये शुभाकामनायें भी दी। इसी प्रकार गत दिवस एक छात्रा को नीट की परीक्षा देने हेतु परीक्षा केन्द्र उज्जैन के लिये झांसी रवाना किया गया था। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये प्रत्येक वाहन के साथ शिक्षिकों को भी भेजा जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेषानी नहीं आये।


No comments