ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का कार्य अद्वितीय, ग्रीन एम्बुलेंस देखकर अभिभूत हूँ : बाबूलाल मरांडी

 अलौकिक है पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का कार्य : सीमा द्विवेदी





पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का कार्य अद्वितीय, ग्रीन एम्बुलेंस देखकर अभिभूत हूँ  : बाबूलाल मरांडी


पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति के संवर्धन को समर्पित है न्यास : डॉ. राकेश


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित


 

सतना, 2 जून : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्ववाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगवां, रीवा रोड सतना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, सतना के सांसद श्री गणेश सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा का सम्मान  अंगवस्त्र और माता अन्नपूर्णा का दुर्लभ चित्र भेंटकर किया गया।


   अतिथियों का स्वागत करते हुए सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने न्यास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अपना सपना- हरा भरा सतना अभियान के तहत सतना में जो वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि न्यास न सिर्फ वृक्ष लगाता है, बल्कि उसका पोषण एवं देखरेख भी करता है। डॉ. मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति के संवर्धन के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि सहयोग और दृढ संकल्प से हर कार्य को पूर्ण किया जा सकता है।


झारखंड के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में पेड़ पौधे की काफी अहमियत है। हर एक पेड़ अनेक लाभ देते हैं। उन्होंने बताया कि एक-एक पेड़ कई जीवों का भला करता है। श्री मरांडी ने न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हो रहे कार्यों से क्षेत्र को लाभ मिल रहा है। उन्होंने न्यास के कार्यों की सफलता की कामना की। 

राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम को अलौकिक बताते हुए कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा कार्य अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज यहां पहुंचकर मुझे अपार ख़ुशी मिली है। न्यास के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य अद्भुत है। न्यास का वृक्षारोपण अभियान बेमिसाल है। एक पेड़ लगाने का मतलब है एक बच्चे का जन्म लेना। इसके बावजूद लोग पेड़ लगाते हैं और भूल जाते हैं। लेकिन पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अनोखा कार्य कर रहा है, जो पेड़ लगाने के बाद उसकी देखभाल भी करता है। वाकई यह अति प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाएं भी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास से प्रेरणा लेकर वृक्षारोपण और अन्य सामाजिक कार्यों को करें तो क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।ग्रीन एम्बुलेंस चलाकर पेड़ों की सेवा करना राकेश जी की टीम का दृढ़ संकल्प दर्शाता है ।यह एक अभिनव प्रयोग जो सतना में चल रहा है वह दूसरों को अनुकरणीय है।


   समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, सतना के सांसद श्री गणेश सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने भी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यों की चर्चा की।  


अतिथियों का स्वागत मनीषा सिंह ने श्रीमती सीमा द्विवेदी का, श्री कृष्णा पांडेय ने श्री बाबूलाल मरांडी का, श्री गणेश सिंह का श्री जेपी गुप्ता ने, श्री शशांक श्रीवास्तव का अर्जुन तिवारी जी ने, श्री सतीश शर्मा जी का महेन्द्र तिवारी जी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये।समारोह का संचालन न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश नीलू त्रिपाठी ने किया।


इनकी रही उपस्थिति:


इस मौके पर सीमा यादव, अंजना तिवारी, प्रियांशा उर्मलिया, जेपी गुप्ता, कृष्णा पाण्डेय, अर्जुन तिवारी, करुणेश अनुरागी, प्रभा पाण्डेय, सुनीता शर्मा, श्रीमती संतोष तिवारी, महेन्द्र तिवारी, संध्या सैनी, सीलन सैनी, बलराम गुप्ता, शिवा पटेल, आशीष सिंह, कमलेश सिंह, राजन शुक्ला समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments