ads header

Breaking News

मुख्यमंत्री ने हाथ ठेला, फेरी एवं रेहड़ी चालाकों को वितरित किए हितलाभ


 

महापंचायत

मुख्यमंत्री ने हाथ ठेला, फेरी एवं रेहड़ी चालाकों को वितरित किए हितलाभ
-------------
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को निवास से आयोजित प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला फेरी एवं रेहडी वालो की महापंचायत कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए।
छतरपुर नगर पालिका अंतर्गत् शहर के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान का उद्बोधन वर्चअली सुना एवं देखा गया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, मलखान सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह सहित सिटीमिशन मैनेजर सीपी गुप्ता एवं जनप्रतिनिधि व वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। उपस्थितजनों द्वारा 150 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। छतरपुर नगर पालिका पूरे प्रदेश में 93 प्रतिशत पथ विक्रेताओं की प्रोफाईल बनाने में प्रथम स्थान पर रही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राप्त सुझावों पर घोषणा करते हुए सभी हाथ ठेला एवं पथ विक्रेताओं को जिन्हांेने तीनों ऋण चुका दिए है। उन्हें आधुनिक एवं सुसज्जित हाथ ठेला पुरस्कार स्वरूप भेंटकर सम्मान किया जाएगा। इससे सभी हितग्राही समय पर ऋण जमा करेंगे। इनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा एवम आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए सभी पंजीकृत एवम पात्र पथ विक्रेताओं को सामान्य एवं दुर्घटना में असामयिक मृत्यु की दशा में नॉमिनी को संबल योजना की तरह 2 लाख एवं 4 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी।

No comments