ads header

Breaking News

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आमरण अनशन पहले ही दिन समाप्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक महीने की मोहलत मांगकर तुड़वाया अनशन

 छतरपुर। मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर क्रमिक अनशन के 16 वें दिन रविवार सुबह से मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य हरिप्रकाश अग्रवाल छत्रसाल चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गए। उनके साथ अधिवक्ता संघ के सदस्य तथा अन्य लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। लेकिन रात में भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने निर्माण कार्य के लिए एक महीने की मोहलत मांगी और 31 मई तक काम शुरू न होने पर खुद आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा कर श्री अग्रवाल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करा दिया। इस अवसर पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन, मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चे के संयोजक डॉ सुभाष चौबे, समाजसेवी जयनारायण अग्रवाल जय भैया सहित अनेक लोग उपस्थित थे

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 अप्रैल से छत्रसाल चौक पर क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई थी। पिछले 15 दिनों में विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठनों और स्वयंसेवी संगठनों, पत्रकारों सहित शहर से लेकर ग्रामीणों तक ने धरना आंदोलन करने के साथ मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन तक भेजे गए। इसके पहले आज सुबह वरिष्ठ पत्रकार श्याम अग्रवाल ने तिलक लगाकर आंदोलन को गति प्रदान की। क्रमिक अनशन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश दीक्षित, धर्मेन्द्र सक्सेना, बीएल बबेले, अवधेश द्विवेदी, प्रेमनारायण मिश्रा, सतीश सिन्हा, संजय खरे, नरेंद्र कुमार जैन, जेके आशु, रमा अग्निहोत्री, नीरजा पटेरिया, आशा पटेरिया, ऊषा तिवारी, राकेश तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामबाबू ताम्रकार, अशोक नायडू, प्रजेय कुमार, सुरेश बाबू खरे, रमेश खरे, रामसहाय राय, प्रह्लाद नारायण सेठ, राकेश अग्रवाल, लालजी पटवा, सौजन्य गुप्ता, ले. कर्नल देवेन्द्र मिश्रा आदि अनेक लोग बैठे।


No comments