सामाजिक संस्थाओं एवं नगर पालिका ने रैली निकालकर दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
छतरपुर। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान अंतर्गत नगर पालिका छतरपुर क्षेत्र में 15 से 30 अप्रैल तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिसके चलते बुधवार की शाम सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया एवं स्वच्छता नोडल उपयंत्री नीतेश चौरसिया के नेतृत्व में नगर पालिका से छत्रसाल चौराहा होते हुए महल तिराहा तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान दुकानदारों को खुले में कचरा न फेंकने, दुकानों में डस्टबिन का उपयोग करने एवं पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विपिन अवस्थी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर नीलम पांडे, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सोयल पुरी गोश्वामी, राष्टीय चेना विकास मंच से शंकर सोनी, आनंद शर्मा, डिल्लाराम, वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति से नीलम तिवारी, शिवांगी तिवारी, छिप्रा तिवारी, दर्शना महिला समिति प्रभा वैध एवं एनएसएस से नीलेश तिवारी, सौरभ दुबे, नगर पालिका से विनीत अवस्थी, रामसिंह राय, उमाशंकर पाल, रजत राय, एजाज खान के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments