ads header

Breaking News

कर गुजर गए वह भीम थे , दुनिया को जगाने वाले भीम थे । हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों , इतिहास बनाने वाले भी भीम थे -- पुष्पेंद्र प्रताप सिंह नींद अपनी खोकर जगाया हमको , आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको । कभी मत भूलना उस महान इंसान को , जमाना कहता है बाबासाहेब अम्बेडकर जिनको - अर्चना गुड्डू सिंह

 छतरपुर आज छतरपुर के श्री मोटे के महावीर मंदिर के प्रांगण के पास अटल सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें शहर सभी लोग सम्मलित हुए सभी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर अपने अपने विचार व्यक्त किए  पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने देश के  सभी वर्ग को ध्यान में रखकर देश का संविधान बनाया है उन्होंने कहा की हमारे डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने हमें एक ऐसी व्यवस्था होती है जिससे हम अपने अधिकार का उपयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुन सके जो हमारे काम करवा सके जिससे क्षेत्र का विकास हो सके और समस्या का समाधान हो सके ।

गुड्डू सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि निश्चय ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने देश के सभी वर्ग को ध्यान में रखकर संविधान बनाया जिसके कारण आज देश की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है उन्होंने एक उदाहरण भी बताया कि एक परेशान महिला सुरेखा सेन विगत दो माह से परेशान थी उसकी समग्र आईडी और राशन कार्ड जबलपुर का था जिस कारण उसका लाडली बहना में पंजीयन नहीं हो पा रहा था उसका राशन कार्ड और समग्र आईडी आज उसको प्रदान की  अपने मन में चल रहा है सेवा भाव के कारण यह में कर पाई उन्होंने आगे कहा
भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि हमें देश का विकास और सर्व समाज का विकास करना है इसलिए सरकार लोगों के हितों में बहुत योजनाएं लागू करती है हम सबको मिलकर योजना व्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाने में एकजुट होना चाहिए
इस दौरान इस दौरान मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह "गुड्डू भइया" , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह , डी डी अहिरवार , कन्हैया अहिरवार , मनोज अहिरवार , बिट्टू अहिरवार ,  किशन अहिरवार , बृंदा अहिरवार , पुष्पेंद्र अहिरवार , योगेंद्र अहिरवार , छतरपुर से वार्ड 18 की पार्षद प्रेम बाई अहिरवार रामकली बरार पूजा अहिरवार मंचासीन रही साथ में मंच का संचालन विनय पटेरिया ने किया



No comments