भारतीय विद्यार्थी सेना (शिवसेना) ने किया विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा ख़राब रिजल्ट को लेकर आक्रोशित हुई विद्यार्थी सेना 10 दिन का दिया अल्टीमेटम
छतरपुर - विगत दिनों महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जो रिजल्ट घोषित किया गया उसमे व्यापक स्तर पर त्रुटियां पाई गई जिसको लेकर शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियों के पास छात्र-छात्राओ की शिकायत आई जिसको लेकर सेना के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओ महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल एवं प्रभारी प्रिंस द्विवेदी के नेतृत्व में घेराव किया गया इस आन्दोलन में मुख्य अतिथि के रूप में युवासेना जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी,महामंत्री ऋषभ अवस्थी शामिल हुए जऔर एक ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गे कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वर्ष 2021-22 में सप्लीमेंट्री का परीक्षा एवं पी.जी के प्रथम सेमेस्टर का जो परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया उसमे छात्र-छात्राओ को अनुपस्थित कर दिया गया जबकि वह अनुपस्थित छात्र-छात्राओ ने परीक्षा में भाग लिया था | यु.जी. के सप्लीमेंट्री के परीक्षा परिणाम के छात्र-छात्राओ को पिछली परीक्षा के अंक इस वर्ष की अंकसूची मे दे दिए गए | यहाँ तक यु.जी. के छात्र-छात्राओ के द्वारा सप्लीमेंट्री का प्रेक्टिकल दिया गया है जबकि विश्वविद्यालय द्वारा जो परीक्षा परिणाम जारी किया गया उसमे सभी छात्र-छात्राओ को अनुपस्थित दर्शाया गया जो समझ से परे है जब ज्ञापन देने गए पदाधिकारियो से कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से बात की गई तो युवा सेना अध्यक्ष नीतेश तिवारी और कुलसचिव के बीच तीखी बहस हो गई और यह कहा गया कि आपका काम छात्र-छात्राओ की समस्या सुनना है नाही गलत भाषा का प्रयोग करना यदि ऐसी गलती द्वारा हुई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके बाद कुलसचिव ने आश्वाशन दिया है कि हम 10 दिनों में सटीक जाँच करवाएंगे और जो भी फैसला होगा वह छात्र हित में होगा ज्ञापन सौपने वालो में विजय दुबे, अरविन्द अहिरवार,बलराम कुशवाहा सत्यम पाठक,अभिषेक मिश्रा,रीतेश बिंदुआ,दीपेश पाठक,नीरज कुशवाहा,नीरज पाल,बबलू पाल,अरविन्द अहिरवार,बलराम कुशवाहा,सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओ रहे उपस्थित
No comments