ads header

Breaking News

निष्पक्ष छवि और पार्टी के प्रति निष्ठ के लिए हमेशा याद किये जायेंगे;-डॉ भारत पाठक भाजपा के दिवंगत नेता जित्तू राजा को याद कर अर्पित किये श्रद्धासुमन

 छतरपुर। भाजपा के कर्मठ,लगनशील दिवंगत नेता जीतेंद्र सिंह'जित्तू राजा' को उनकी प्रथम पुन्य तिथि पर किशोरसागर ब्रेन कम्प्यूटर मे  आयोजित  श्रद्धांजलि सभा मे उनके कृतित्व और व्याक्ति त्व को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस मौके पर नमामि गंगे के गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डाँ.भरत पाठक ने कहा कि जित्तूरजा ईमानदार ,निष्पक्ष छवि और भाजपा पार्टी के प्रति निष्ठां के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। जो भी उनके सम्पर्क में आता था वे उन्ही के होकर रह जाते थे। गांव गांव में उन्होंने कम संसाधन में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता बनाये। , प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा डाँ.नंदिता पाठक, ने कहा कि जित्तू दाऊ ने युवा मोर्चा में रह कर अनेकानेक ऐसे काम किये जिससे वे युवाओ के प्रेरणास्रोत बन गए। उन्होंने पार्टी के लिए बिना कुछ चाहे अथक प्रयास किया। जिससे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता तैयार हुए। । उनका अचानक यूं अनंत यात्रा में जाने से समाज और पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर राजेश पाठक,प्रदीप सक्सेना, मणिराज सिंह बुन्देला,हिमांशु जी अभाविप  कमलेश पाण्डेय, संजय विश्कर्मा,विश्वामित्र सिंह बुन्देला बन्नीराजा, चुनचुन भैया सहित अनेक समाजसेवी, और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। 


No comments