ads header

Breaking News

शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय छतरपुर की एन एसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन शासकीय माध्यमिक शाला मौराहा जिला छतरपुर में हुआ

 छतरपुर। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एल कोरी सर ने की कार्यक्रम के शुभारंभ में कार्यक्रम की संयोजक एवं एनएसएस प्रभारी डॉ किशोरी सोनी ने सभी का स्वागत किया एवं कैंप के दौरान 7 दिनों में होने वाले प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ पी.के. दीक्षित ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया एवं प्रो. बी.के. प्रजापति ने कैंप में होने वाली गतिविधियों एवं छात्राओं द्वारा किए जाने वाले समाज कार्य, उत्तरदायित्व एवं उनके द्वारा समाज में दिए जाने वाले योगदान के ऊपर प्रकाश डाला एवं जीवन में सदैव दूसरों के प्रति सोचने एवं दूसरों को अधिक महत्व देने पर छात्राओं को समझाया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रमोद पाठक ने भी सभी छात्राओं को शिविर एवं उनके आने वाले जीवन के लिए शुभ आशीष प्रदान किया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं द्वारा श्रमदान एवं विद्यालय तथा नगर में कुछ ऐसा करके जाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया कि उनका कैंप ना केवल छात्राओं को बल्कि ग्राम वासियों एवं विद्यालय के लिए यादगार बन जाए एवं छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना की शपथ दिलाई इस अवसर पर मोरहा विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाश्रय अहिरवार जी ने भी छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान डॉ सुधा द्विवेदी , डॉ शशिकांत अवस्थी, डॉ शिवेंद्र,डॉक्टर सौरव, डॉक्टर नीरज निरंजन, डॉ सुनील पांडे , डॉ मालवीय ,वीरेंद्र सोनी, डॉ शुभा मिश्रा ,डॉ राजश्री सिसोदिया ,डॉ पूर्णिमा रावत ,अनुपमा व्यास , श्री आसिफ खान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत  में डॉ कनुप्रिया चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया । एनएसएस का यह विशेष शिविर 1 मार्च  से  7 मार्च 2023 तक आयोजित होगा। जिसमें महाविद्यालय की छात्राएं विभिन्न प्रकार की  सामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहेंगी।


No comments