ads header

Breaking News

ऊर्जा कौशल और ज्ञान का सकारात्मक उपयोग सिखाता है अल्पविराम : निशा बांगरे अग्रवाल

 ऊर्जा कौशल और ज्ञान का सकारात्मक उपयोग सिखाता है अल्पविराम : निशा बांगरे अग्रवाल

तहसील में रोज सुबह होगा अल्पविराम
लवकुशनगर जनपद और तहसील में आयोजित हुए अल्पविराम परिचय कार्यक्रम
छतरपुर,कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में जिला स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम शुक्रवार को सुदूर लवकुशनगर के जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय में आयोजित किया गया,कार्यक्रम में सम्मिलित एसडीएम निशा बांगरे अग्रवाल ने कहा कि गांव गांव तक लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन तथा जीवन जीने की कला सिखाने के लिए अल्पविराम जैसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं अभी सारा ध्यान भौतिक संसाधन जुटाने में है खुद के आत्मिक चिंतन और मानसिक स्थिरता के लिए प्रयास सीमित है उन्होंने कहा कि अल्पविराम जैसे कार्यक्रम उर्जा कौशल और ज्ञान का सदुपयोग करना सिखाते हैं, प्राचीन काल से ही भारत की समृद्ध संस्कृति रही है सम्राट अशोक महात्मा बुद्ध और महावीर आदि द्वारा भी जन कल्याण के लिए प्रयास किए गए कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकार शासकीय अधिकारी कर्मचारी  निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए
आनंद विभाग की जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में राज्य आनंद संस्थान के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम अल्पविराम का परिचय जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी मास्टर ट्रेनर आशा असाटी रामकृपाल यादव शिव नारायण पटेल नीलम पांडे द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कराया जा रहा है तहसील कार्यालय में एक प्रेरणास्पद खेल गतिविधि का जब प्रदर्शन किया जा रहा था तो शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ उपस्थित नागरिकों वकीलों ने भी आनंद लिया
आनंद की ओर और जीवन का लेखा जोखा सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपने जीवन की ओर झांकने का प्रयास किया उन्होंने स्वीकार किया कि जाने-अनजाने उन्होंने लोगों को दुख पहुंचाया है उनसे वह क्षमा मांगेंगे जिन्होंने उनकी मदद की है उन्हें वह आज ही फोन पर धन्यवाद देंगे
एसडीएम निशा बांगरे अग्रवाल ने कहा कि तहसील कार्यालय में प्रतिदिन सुबह उपस्थिति के समय कुछ मिनट अल्पविराम का सत्र आयोजित होगा इस दौरान सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शांत रहकर अपने पिछले दिन की खुद में समीक्षा करेंगे उससे आज क्या बेहतर कर सकते हैं इस पर विचार करेंगे तहसील आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार पर भी विशेष ध्यान देंगे, अधिकारियों कर्मचारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम से उनका उत्साह बढ़ा है और इसका निरंतर अभ्यास उनकी कार्य क्षमता और योग्यता का विकास करेगा


No comments