ads header

Breaking News

प्रभात फेरी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के ध्वज का हुआ अनावरण , 28 मार्च दिन मंगलवार को मातृशक्तियों की निकलेगी शाम फेरी

 प्रभात फेरी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के ध्वज का हुआ अनावरण

28 मार्च दिन मंगलवार को मातृशक्तियों की निकलेगी शाम फेरी

छतरपुर/- श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में अखिल ब्रह्मांड नायक
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के जन्मोत्सव  को बड़ी धूमधाम से
मनाने के लिए   तैयारियां बड़ी जोरों से की जा रही है नगर के अलग अलग
स्थानों पर  श्री राम के दरबार सजाये गये है प्रतिदिन रात 8 बजे धूमधाम
से महाआरती का आयोजन किया जाता है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महा
आरती में शामिल होते हैं। प्रभात फेरी ओर शोभायात्रा में शामिल होने
घर-घर  दिए जा रहे आमंत्रण।

प्रभात फेरी के प्रभारी गिरजा पाटकार ने बताया की  रविवार को पांचबे दिन
प्रभात फेरी चौक बाजार से प्रारंभ हुई। जो सिटी कोतवाली,महल रोड,छत्रसाल
चौक,आकाशवाणी तिराहा,जवाहर रोड बस स्टैंड ,मऊ दरवाजा गणेश मदिर के सामने
से  पुराना इलाहाबाद बैंक हटवारा चौक बाजार समापन हुआ। छत्रसाल चौक पर
सभी राम भक्तों ने महाराजा छत्रसाल का जय घोष किया। परंपरा के अनुसार
श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी के निर्देशन में वीर
पराक्रमी योद्धा महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर प्रभात फेरी के प्रभारी
गिरजा पाटकर दीपक गुप्ता  के द्वारा ध्वज का अनावरण किया गया। प्रभातफेरी
का जगह जगह हुआ स्वागत
प्रभात फेरी में रामभक्तों का बालाजी मंदिर के पास बाल रामभक्त समिति
मुन्ना सोनी, साईं मंदिर पर साईं समिति के द्वारा बस स्टैंड हनुमान सेवा
समिति, धीरज गुप्ता के द्वारा शिल्पशला मार्ग पर गोल मंदिर पर  विष्णु
सोनी मित्र मंडली द्वारा राम भक्तों का स्वागत किया गया। चौक बाजार पर
समापन के दौरान निखिल जैन के द्वारा प्रभात फेरी में अच्छा ध्वज लाने
वालो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

30 मार्च को भगवान श्री रामचंद्र की विशाल शोभायात्रा में शामिल होने
हेतु आवाहन करने के लिए 28 मार्च दिन मंगलवार को शाम 4:00 बजे गायत्री
मंदिर से मात्र शक्तियों के द्वारा शाम फेरी निकाली जाएगी

 इस अवसर पर समिति के संयोजक राकेश तिवारी, अखिलेश मातेले , राजू पटवा ,
लखन राजपूत , गिरजा पाटकर,निखिल जैन ,प्रदुम गुप्ता,अभिषेक खरे,कैलाश
वर्मा,चंचल गुप्ता,अभिषेक महाराज,दीपक गुप्ता,पप्पू अग्रवाल, आकाश
अवस्थी,मगन पंडित,संतोष ताम्रकार  सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे




No comments