ads header

Breaking News

छतरपुर में प्रस्तावित फ्लाई ओवर आकाशवाणी तिराहा से महोवा रोड़ 1800 मीटर वनवाने वावत् जन हितेशी ज्ञापन ।

 आपके द्वारा  छतरपुर की जनता की सुविधा हेतू आपके द्वारा आकाशवाणी तिराहें से महोबा रोड तक 1800 मीटर का फ्लाई ओवर की सौगात दिनांक 12/01/2023 को ओरछा मध्‍य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में दी । परन्‍तु म. प्र. शासन के पी. डब्‍लू विभाग के पत्र क्रमांक 19061/ MPPWD/2023 भोपाल दिनांक 21/02/2023 जो काग्रेस पूर्व राज्‍य सभा सदस्‍य भारत सरकार नई दिल्‍ली ,श्री सत्‍यवृत चतुवेर्दी जिनका स्‍वयं का मकान छतरपुर आकाशवाणी तिराहा से महोवा रोड़ के बीच में रोड़ पर अतिक्रमण कर बनाया गया था इनके प्‍लाट की रजिस्‍ट्री के अनुसार रोड़ से 50 फिट छोड़ कर की रजिस्‍ट्री हैं परन्‍तु रोड़ की सम्‍पूर्ण जगह पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया वहां अन्‍य काग्रेस  के लोगों के भी अतिक्रमण में मकान बने हैं इस कारण इन्‍होने अपनी बेटी निधि के माध्‍यम से अन्‍य लोगों के साथ चन्‍दा कर माननीय ,श्री वीरेन्‍द्र कुमार जी खटीक सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार ,सासंद टीकमगढ़ लोक सभा क्षेत्र का एक होटल में स्‍वागत कर करोडों की राशि भेट की हैं  छतरपुर में प्रस्‍तावित फ्लाई ओवर आकाशवाणी तिराहा से महोवा रोड़ को रूकवाने की कार्यवाही इन्‍ही कुछ चन्‍द लोगों ने मेन हाइवे रोड़ पर अतिक्रमण कर बिल्डिंग बना ली हैं,या बिजली विभाग से मिल कर रोड़ के लम्वत बिजली के ट्रान्सफार्मर के पोल लगवा कर रोड़ पर अतिक्रमण कर दुकानों का सामान रोड़ पर रखे है उन लोगों ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक जी का छतरपुर के होटल में  स्वागत कर एक बड़ी राशि सौपी गई हैं । सिर्फ वो लोग एवं भूतपूर्व काग्रेस से राज्य सभा सदस्य श्री सत्य वृत चतुर्वेदी जी परिवार सहित जिनका मकान अतिक्रमण में मेन हाईवे रोड़ पर बना हैं । फ्लाई ओवर निरस्त कराने के लिए जी तोड़ काम कर वो लोग भ्रमित कर यह बताने की कोशिश कर रहे है कि फ्लाई ओवर बनने से छतरपुर के लोगो को हानि  होगी । इन अतिक्रमण कारियों के द्वारा भाड़े के लोगों की भीड़ इक्‍टठा कर भ्रमित किया जा रहा है

  फ्लाई ओवर जनता के हित मे है फ्लाई ओवर बनना बहुत जरूरी है । जिन  लोगों ने शासकीय रोड की भूमि पर अतिक्रमण कर रोड पर बिल्डिंग बना ली हे भाडे की जनता के साथ  माननीय ,श्री वीरेन्‍द्र कुमार जी खटीक सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार ,सासंद टीकमगढ़ लोक सभा क्षेत्र भी इन अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फस कर फ्लाई ओवर नही बनाने के लिए सरकार पर दवाव डाल रहे है  आप जनता के चुने हुये जनप्रतिनिधि हो आप यदि चाहे तो गोपनीय तरीके से सर्वे भी करा सकते है 98 प्रतिशत जनता फ्लाई ओवर बनाने के पक्ष में है । सर जी अतिक्रमण के कारण ट्राफिक जामसड़क दुर्घटना में जिन्‍होंने अपनों को खोया है उनके दिल से पूछिये आप की ऐसी बात सुनकर उन पर क्‍या बीती होगी उन मे से एक प्रार्थी काशी राम सोनी जिन्‍होंने अपना बेटा शिवम सोनी को 22/07/2022 को इसी बस स्‍टेण्‍ड पर ट्रक दुर्घटना में खोया है में नही चाहता अब ओर किसी बाप को पुत्र -पुत्री को सड़क दुर्घटना में खो इस प्रकार का अपार दु:ख सहन करना पड़ें। में ये भी जानता हॅू मेरे इस लिखा पढ़ी से मुझे या मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना भी कराई जा सकती हैं परन्‍तु पुत्र की मृत्‍यू से बड़ा दुख क्‍या हो सकता हैं  । कुछ ही समय बस स्‍टेण्‍ड पर ही ऋषि सेन नाम का एक लड़के की एक्‍सीडेन्‍ट के मृत्‍यू हो चुकी है अभी अभी ट्रक दुर्घना में गहोई वैश्‍य समाज के श्री धर्मेद्र पिपरसानिया की मृत्‍यू हो गई हैं । वर्ष में 350 से अधिक मौते एवं 1800 लोग दुर्घटना में 1 वर्ष में घायल हुयें हैं । संलग्‍न (पेपर कटिंग ) जोगेन्‍द्र पेट्रोल पंप एवं फुब्‍बारे चौराहे पर जाम के कारण पैदल रोड क्रोस करना भी मुश्किल होता है दिन में घंटो जाम लगा रहता है इसका प्रमाण बस स्‍टेण्‍ड पर लगे CCTV फुटेज से भी स्‍पष्‍ट हो जायेगा ।  हमें जानकारी मिल हैं कि माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक जी ने छतरपुर फ्लाईओवर निरस्त कराने के लिए अनुशंसा की हैं उसी आधार पर मध्‍य प्रदेश शासन भोपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने पत्र दिनांक 21/02/2023 मिनिस्ट्री आफ रोड़ ट्रांसपोर्ट हाईवे दिल्ली को निरस्त कराने के लिए लिखा गया है । केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक जी ने जिन अतिक्रमणकारियो के इशारों पर पत्र लिखवाया उनके मकान के सामने ही दिनांक 17/2/2023 को बुन्देल खण्ड गैरिज के सामने ट्रक एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।  आनन-फानन में लाश को ठिकाने लगवाया गया था जिससे न्यूज़ पेपर में भी नहीं आ सका था । मेन हाईवे पर बस स्टैंड के पास ही एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर न्यूज़ पेपर में नहीं आ सकें उसके फोटो VDO अवलोकनार्थ प्रेषित हैं । येसे लोगों का साथ देने से बचें । अगर किन्‍ही कारण से फ्लाई ओवर का काम रूका तो  बी.जे.पी. पार्टी को भारी क्षति चुनाव मे निश्चित है और आपके द्वारा विपक्षी पार्टी को एक बड़ा मुद्दा कि बी.जे.पी  छतरपुर जिले में सिर्फ घोषणा करती है काम नही जैसे बरेठी थमर्ल पावर प्‍लांट छतरपुर मेडिकल कॉलेज महाराजा क्दत्रसाल यूनिवर्ससिटी भवन छतरपुर फ्लाईओवर जटाशंकर रोप वे की सिर्फ घोषणा  हुई काफी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नही हुआ इससे विश्‍व में ख्याति प्राप्‍त यस्‍श्‍वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की छवि पर विपक्षी लोगों को कीचड़ उछालेगें और बदनाम करने का मौका सासबूत आपके हाथों ही विपक्ष को मिलेगा । ये लोग ही आपके नाम के साथ साथ विश्‍व में ख्‍याति प्राप्‍त यस्‍श्‍वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्‍द्र मोंदी जी का नाम बदनाम करेगें ।

आशा ही नही पूर्ण विश्‍वास है आप के सहयोग से 1800 मीटर का ही फ्लाई ओवर ही बनेगा ।



No comments