ads header

Breaking News

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। क्रमोन्नति,पदोन्नति सहित पुरानी पेंशन की है मांग

 छतरपुर। प्रांतीय आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय पर विशाल पदोन्नति क्रमोन्नति रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

       प्रदेश भर में हजारों की संख्या में ऐसे अध्यापक संवर्ग के शिक्षक हैं,जिन्हे बारह वर्ष की सेवा पूरी किए हुए तीन वर्ष तक का समय बीत चुका है लेकिन क्रमोन्नति नहीं मिली है। इसी तरह पदोन्नति व समयमान वेतनमान न मिलने से हजारों शिक्षकों को हर माह आर्थिक हानि हो रही है।इसके अलावा पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में मोटे के महावीर मंदिर परिसर में जिले भर से आए अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों ने दोपहर एक बजे से रैली निकाली। रैली छत्रसाल चौराहा,आकाशवाणी तिराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भू अभलेख अधिकारी अभिनव शर्मा को सौंपा गया।रैली में शामिल शिक्षक अपने हाथों में तख्तियां लिए थे।जिनमे क्रमोन्नति,पदोन्नति,पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों के नारे लिखे थे।
 रैली में प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती रजनी जैन,रूपनारायण तिवारी,संभागीय पदाधिकारी श्रीमती हेमा नायक,परमानंद पांडे,जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी,जिला संयोजक जगदीश सोनी,जिला सचिव अनिल शुक्ला,जिला पदाधिकारी राकेश  द्विवेदी,वीर सिंह यादव,अरुण मिश्रा, मान सिंह तोमर,बाबूराम अहिरवार,जीतेंद्र चतुर्वेदी,विनोद दुवे,पीसी प्रजापति,श्रीमती ममता राय ब्लॉक अध्यक्ष जीवनलाल कारपेंटर,अजय राय,निरंजन कश्यप,सचिन द्विवेदी,जय सिंह परमार,श्रीमती गीता खरे,भूपेंद्र रिछारिया सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।


No comments