विकास यात्रा में उत्साह से उपस्थित हो रहे लोग
जिले में शुरू हुई विकास यात्रा कई पहलू को छू रही है। विकास यात्रा से क्षेत्र में हुये कार्यों एवं लाभान्वित हुये लोगों एवं परिवार की जानकारी ली जा रही तो लोगों एवं स्थानीय समस्या भी पंजीवद्ध की जा रही है तो योजनाओं में मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को छतरपुर ब्लॉक के ग्राम मोराहा, गुरैया, पुछी, दलौन, बूढ़ा और नैगुवां में विकास यात्रा पहुंची। इस यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भाग ले रहे है। विकास यात्रा में हितलाभ भी वितरित हो रहे है।
No comments