लक्ष्मण चरित्र पर श्रीराम कथा आज से
छतरपुर, 19 फरवरी। श्री रामकिंकर विचार मिशन के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ स्वामी मैथिलीशरण महाराज द्वारा रामचरित मानस पर आधारित "लक्ष्मण चरित्र" विषय पर श्रीराम कथा की सरस गंगा 20 फरवरी से 26 फरवरी तक जवाहर रोड स्थित बुन्देलखण्ड ट्रांसपोर्ट के पुराने गैराज में बहाई जाएगी।
बुन्देलखण्ड परिवार के जय नारायण अग्रवाल जय भैया ने बताया कि कार्यक्रम में भक्ति संगीत रोजाना शाम 6 से 6:30 बजे तक और प्रवचन प्रतिदिन शाम 6:30 से रात 8 बजे तक होंगे।उन्होंने रामकथा की पावन धारा में सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होने का अनुरोध किया है। मैथिलीशरण महाराज रविवार शाम छतरपुर आ गए। आगमन पर जय भैया और बुंदेलखंड परिवार के साथ अनेक श्रद्धालुओं ने पुष्पहारों से उनकी आत्मीय अगवानी कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments